जयपुर: सालों इंतजार के बाद आखिरकार रेलवे पर नौजवानों के लिए नौकरी का पिटारा खोला है. उत्तर पश्चिम रेलवे की मानें तो इस बार देश भर में रेलवे में करीब 10 हज़ार के करीब भर्तियां निकली है जो रेलवे की अलग अलग कैटेगरी में है. इसमें असिस्टेंट लोको पायलट से लेकर टेक्नीशियन तक की भर्तियां शामिल है. अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक है तो अप्लाई करने का समय यही है.
देश के 17 रेलवे ज़ोन में लगभग 10 हज़ार के करीब भर्तियां निकाली गई है. रेलवे की नौकरी केंद्र की नौकरी होती है लेकिन इस बार सभी ज़ोन के हिसाब भर्तियां होने के आसार है. यानी राजस्थान से अप्लाई करने वाले की भर्ती NWR से होगी और जहां तक पोस्टिंग की बात है पहले क्षेत्रीय पद भरे जाएंगे. NWR के तहत 450 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन की भर्ती होनी है और युवाओं के लिए ये एक अच्छा मौका है.
रेलवे की नौकरी देश में बेहतरीन नौकरियों में गिना जाता है. केंद्र की नौकरी होने के कारण वेतन और भत्ते राज्यों से ज़्यादा होते है लिहाजा युवा पहले रेलवे में भर्तियां देखते है. इस बार 10 हज़ार के करीब भर्तियों के लिए आवेदन आने वाले है और अलग अलग डिप्लोमा ,डिग्री और स्किल के हिसाब से अलग अलग पदों पर भर्ती होगी.
रेलवे की कई भर्तियों में लगातार विवाद सामने आया है. ऐसे में प्रदेश के युवाओं को उम्मीद है कि इस बार रेलवे की ये भर्ती समय पर होगी और रिजल्ट का इंतजार भी ज्यादा नहीं करना पड़ेगा.
...जियाउद्दीन खान फर्स्ट इंडिया न्यूज जयपुर