उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर में देश-दुनिया से आने वाले सैलानी अब अलग-अलग प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियां देख सकेंगे. इसके लिए उदयपुर वन विभाग और यूआईटी की ओर से राजस्थान का पहला बटरफ्लाई पार्क जोन विकसित किया जा रहा है, जिसका काम तेज गति से चल रहा है. फरवरी या मार्च में इस पार्क का काम पूरा होने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. बटरफ्लाई पार्क में करीब 80 प्रजातियों की तितलियों को पर्यटक निहार सकेंगे. इसका निर्माण उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर अंबेरी स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में किया जा रहा है.
झीलों की नगरी उदयपुर में यूं तो सैलानियों के आकर्षण के लिए कई पर्यटन स्थल है, लेकिन इसी कड़ी में अब एक और अनूठा पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए विकसित किया जा रहा है. शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर अंबेरी गांव के पास विकसित किये जा रहे इस बटरफ्लाई पार्क में राजस्थान में पाई जाने वाली करीब 80 प्रजातियों की अलग-अलग तितलियों को सैलानी देख सकेंगे. इन तितलियों के लिए वन विभाग ने विशेष फूलों के पौधे भी लगाए हैं,वहीं तितलियों के भोजन के लिए अलग-अलग क्यारी में गाजर, मूली, धनिया, मेथी, शकरकंद, एलोवेरा और कई पौधे भी लगाए गए हैं. बायोडायवर्सिटी पार्क में 2 हेक्टेयर क्षेत्र में यह पार्क बन रहा है. इसके अलावा पार्क में मोसंबी, नारंगी, नींबू, पंजाबी नींबू, रातरानी ड्राफ्ट, मधुमालती, कीपर, मुरया, रातरानी छोटी, रफीश, गीत कीपर सहित 100 प्रजातियों से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जिस पर तितलियां बैठ सकेंगी.
संभागीय वन संरक्षक आरके जैन ने बताया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह तक इसका पार्क का काम पूरा हो जाएगा. वहीं, आगामी दिनों में पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया जाएगा. इसके लिए लगातार वन विभाग के अधिकारी काम करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पार्क में मेवाड़ में पाए जाने वाली तितलियों के लिए प्राकृतिक आवास की तैयारी की जा रही है. करीब 50 लाख रुपये की लागत से यह पूरा काम किया जा रहा है. चीरवा इलाके में पुरोहितों का तालाब, बायोडायवर्सिटी पार्क होने के साथ ही इस नए पार्क के बनने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
दरअसल तितलियां इकोसिस्टम के लिए एक चैन की तरह काम करती है और ऐसे में इस बटरफ्लाई पार्क के विकसित होने से लोगो में न केवल नैसर्गिक खूबसूरती और प्रकृति के संरक्षण का भाव पैदा होगा, बल्कि सैलानियों के लिए भी यह पार्क आकर्षण का केंद्र साबित होगा.
...रवि कुमार शर्मा, फर्स्ट इंडिया न्यूज़, उदयपुर