जयपुर: गुरुवार मध्यरात्रि को जारी हुई 39 IAS की तबादला सूची में गौरव गोयल को DIPR का नया सचिव बनाकर गहलोत सरकार ने लोकप्रिय फैसला किया है! नवंबर-दिसंबर के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक STRATEGIC फैसला किया गया है. गोयल अब जयपुर और दिल्ली के मीडिया को साधेंगे. मीडिया हाउसेज और DIPR के बीच एक खास तरह का COMMUNICATION GAP बना हुआ है. ऐसे में गौरव अब सरकार और मीडिया के बीच पुल का काम करेंगे और रीजनल और नेशनल मीडिया में गहलोत के मेंडेट को लागू करेंगे.
आपको बता दें कि गुरुवार मध्यरात्रि को जारी हुई 39 IAS की तबादला सूची में गौरव गोयल को DIPR का नया सचिव बनाया गया है. वे सीएम सचिव के पद के साथ साथ यह जिम्मेदारी संभालेंगे. महेशचंद्र शर्मा का दो माह में ही LSG सचिव पद से देवस्थान विभाग सचिव पद पर तबादला किया गया है तो वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति और विदेश अध्ययन करके लौटे कुल पांच APO IAS को पोस्टिंग दी गई है. सूची में 6 जिलों में कलेक्टर और 2 संभागों के संभागीय आयुक्त बदले गए हैं.