जयपुरः फर्स्ट इंडिया न्यूज की खबर का फिर से बड़ा असर हुआ है. खबर के बाद हरकत में आए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के आदेश पर जेडीए आयुक्त आनंदी की तत्परता से राजधानी की कैलगिरी रोड के हालात कुछ सुधरने लगे हैं. फर्स्ट इंडिया न्यूज ने 2 दिसंबर को खबर प्रसारित की थी. प्रमुखता से प्रसारित इस खबर में बताया गया है कि राजधानी का कैलगिरी रोड राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का मुख्य वैकल्पिक मार्ग है.
राइजिंग राजस्थान के मुख्य आयोजन स्थल जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) जाने वाला मुख्य वैकल्पिक मार्ग है. इसके बावजूद यह प्रमुख सड़क उपेक्षा की शिकार है. खबर प्रसारित होने के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक्शन में आए. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तुरंत कार्यवाही के लिए जेडीए आयुक्त आनंदी को निर्देश दिए. इसके बाद जेडीए टीम ने आज से कैलगिरी रोड के हालात सुधारने का काम शुरू किया. आपको बताते हैं कि जेडीए की ओर से किस तरह सड़क पर क्या-क्या काम कराए जा रहे हैं और आखिर इन कामों में देरी क्यों हुई.
-यहां राजपूत कॉलोनी से लेकर अपेक्स सर्किल तक जयपुर ग्रेटर निगम की ओर से सीवरेज लाइन के लिए खोदा गया था
-इसके चलते सड़क का यह पूरा बड़ा हिस्सा उधड़ा हुआ है
-जेडीए की ओर से आज इस पूरे हिस्से पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है
-गंदगी व कचरे से भरे बदरंग डिवाइडरों की साफ-सफाई और रंगरोगन का काम भी किया जा रहा है
-इसके अलावा टूटे-फूटे फुटपाथों की मरम्मत भी की जा रही है
-पिकॉक गार्डन में साफ-सफाई कराई गई
-साथ ही गार्डन में टूटे फव्वारों के स्थान पर नए फव्वारे लगाने और नई लाइटें लगाने का काम किया गया है
-हांलाकि यह काम अगर पहले होता तो और भी सही और पूरी तरीके से किया जा सकता था
-जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से सीवर लाइन के काम में काफी देरी की गई
-इसके चलते राइजिंग राजस्थान का आयोजन शुरू होने के एन मौके पर यह काम खत्म हो पाया.