बीकानेर: बीकानेर में आज से कैमल फ़ेस्टिवल का आग़ाज़ होने जा रहा है. इस बार मौसम भी बेहद अनुकूल नज़र आ रहा है तो वहीं देशी विदेशी सैलानियों की आवक भी खूब है. गुलाबी ठंडक के बीच इस बार कैमल फ़ेस्टिवल का ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है. अन्तराष्ट्रीय ऊँट उत्सव को लेकर बीकानेर में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है. इस वर्ष ऊंट दौड़ के साथ-साथ घुडदौड़ का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें बीकानेर कार्निवल, हेरिटेज वॉक, क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ़ आर्ट्स पर आधारित कार्यक्रम सहित स्थानीय कला और संस्कृति के साथ-साथ कंटेंपरेरी आर्ट का फ्यूजन शो तथा सेलिब्रिटी नाइट तथा अग्नि नृत्य आकर्षण के मुख्य केंद्र रहेंगे. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ऊंट उत्सव के पहले दिन बीकानेर कार्निवाल का आयोजन होगा. यह लक्ष्मी निवास पैलेस से जूनागढ़ तक आयोजित किया जाएगा जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों और बीकानेर की स्थानीय कला और संस्कृति के रंगों से सराबोर और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
दूसरे दिन स्थानीय कला और संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 13 जनवरी को धरणीधर स्टेडियम में सिटी वाइब्स कार्यक्रम में स्थानीय कला और संस्कृति तथा कंटेंपरेरी आर्ट का फ्यूजन शो आयोजित किया जाएगा. इस दौरान एक लाफ्टर शो भी रखा गया है. 13 जनवरी को ही एनआरसीसी में ऊंट दौड़ ,ऊंट श्रृंगार, ऊंट डांस तथा ऊंट फर कटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. शाम ढले करणी सिंह स्टेडियम में फैशन वॉक तथा फोक नाइट- सॉयल्स का सन का आयोजन होगा जिसमें विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी. साथ ही रायसर के धोरों में होंगे विशेष आयोजन. उपनिदेशक पर्यटन अनिल राठौड़ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान रायसर में सेलिब्रिटी नाइट आयोजित की जाएगी. जिसमें अग्नि नृत्य का एक विशेष आकर्षण रहेगा.
ये रहेंगे प्रमुख आकर्षण:
-12 जनवरी को होगा आगाज
-हेरिटेज वॉक , बीकानेरी कार्निवल , राजस्थानी लोक संगीत
-13 जनवरी के प्रमुख आकर्षण
-कैमल डांस ,कैमल फ़र कटिंग , कैमल रेस , हॉर्स शो एंड एक्टिविटीज़
-14 जनवरी को ये होगा ख़ास
-रायसर के धोरो पर मस्ती का धमाल
-देशी विदेशी सैलानियों के बीच कुश्ती , कबड्डी और खो खो जैसी प्रतियोगिता
सेलिब्रेटी नाइट विद सुल्ताना और रेणू पवाँर
यहां देसी विदेशी पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. दिन में खो-खो, कबड्डी, साफा बांधने की प्रतियोगिता मटका दौड़, टग आफ वार, जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. इस दौरान सैंड आर्ट एग्जिबिशन, हॉट एयर बैलून , कैमल सफारी जैसी गतिविधियां भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मिस्टर बीकानेर, मिस मरवण, मिसिज़ बीकाणा, ढोला-मरवण, रंगोली, मेहंदी एवं ड्राइंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी सैलानियों के लिए आकर्षण होगा. गुलाबी ठंडक के बीच रेतीले धोरो पर अग्नि नृत्य का आनंद के साथ ऊंटों का करतब देसी विदेशी सैलानियों को हमेशा आकर्षित करता रहा हैं. अंतरराष्ट्रीय ऊँट महोत्सव के आयोजन का शानदार रहेगा.