Sawai Madhopur News: अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी, DST और बौंली पुलिस ने 360 बोतलों सहित एक तस्कर को पकड़ा

Sawai Madhopur News: अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी, DST और बौंली पुलिस ने 360 बोतलों सहित एक तस्कर को पकड़ा

बौंली(सवाई माधोपुर): आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले भर में अवैध शराब तस्करी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सवाई माधोपुर जिला स्पेशल टीम व बौली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. थाना पुलिस ने देवली गांव में अस्थाई थडी लगाकर शराब बेच रहे युवक रामहरेश पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी गंभीरा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अवैध शराब के अलग-अलग 360 नग व नगद राशि 4400 रूपए जब्त की गई है.

बौंली थाना एएसआई भरत लाल ने बताया कि डीएसटी सवाईमाधोपुर ने सूचना दी थी कि देवली गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. जिसके बाद वह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तो वहां आरोपी रामकेश शराब बेचता हुआ नजर आया. वहीं दो-तीन लोग वहां शराब खरीदते हुए दिखाई दिए. पुलिस को आता देख खरीददार व्यक्ति मौके से भाग निकले. पूछताछ में आरोपी शराब विक्रेता के पास पुख्ता दस्तावेज नहीं मिले. ऐसे में उसके पास मौजूद 16 कार्टन चैक किए गए. किंगफिशर बियर की 24 बोतल, ट्यूबर्ग बियर की 48 बोतल, बुलेट की 48 बोतल, बियर की 48 कैन, 144 पव्वे देशी शराब, 48 पव्वे देसी शराब जप्त की गई. आरोपी के पास से 4400 रूपए भी थाना पुलिस द्वारा बरामद किए गये हैं.

इसके बाद आरोपी रामहरेश को बौंली थाना लाया गया. वहीं अवैध शराब व नगद राशि को जप्त किया गया.करवाई को लेकर बौली थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया. एएसपी सीताराम प्रजापत ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.