बीमारियां फैलाने वाले खतरनाक फंगस से कैंसर की दवा तैयार, साइड इफेक्ट नहीं, कोशिकाओं पर होगा असर

बीमारियां फैलाने वाले खतरनाक फंगस से कैंसर की दवा तैयार, साइड इफेक्ट नहीं, कोशिकाओं पर होगा असर

नई दिल्लीः कैंसर की बढ़ती रफ्तार आज हर किसी के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. बीमारी को वो रूप जो इंसान की जान लेने में ज्यादा समय नहीं लगाता है इसी बीच बीमारियां फैलाने वाले खतरनाक फंगस से कैंसर की दवा तैयार की गई है. अमेरिकी शोधकर्ताओं की टीम ने कैंसर की दवा तैयार की. 

एफडीए से मान्य दवाओं के बराबर कारगर होने का दावा है. एस्परगिलस फ्लेवस नामक जहरीले फसल फंगस से अणुओं की नई श्रेणी की अलग शोधकर्ताओं ने ल्यूकेमिया कोशिकाओं पर इसका परीक्षण किया. दवा का साइड इफेक्ट नहीं है. खास कोशिकाओं पर असर होगा.