नई दिल्ली : कैप्टन विक्रम बत्रा की आज जयंती है. इस अवसर पर हरियाणा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनको श्रद्धांजलि दी है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कारगिल युद्ध के नायक, अदम्य साहस और पराक्रम के प्रतीक, 'परमवीर चक्र' से अलंकृत कैप्टन विक्रम बत्रा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.
मातृभूमि की रक्षा में दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव राष्ट्रसेवा और देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा. बता दें कि विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में एक पंजाबी हिंदू खत्री परिवार में हुआ था.
साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल की लड़ाई में कैप्टन विक्रम बत्रा वीरगति को प्राप्त हो गए थे. कैप्टन विक्रम बत्रा जम्मू कश्मीर राइफल्स की 13वीं बटालियन में बतौर कैप्टन तैनात थे. कारगिल युद्ध में भारत के इस संघर्ष को ऑपरेशन विजय के नाम से जाना जाता है.