सवाईमाधोपुरः डॉ.किरोड़ीलाल मीणा के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. लालसोट-कोटा हाइवे पर भाड़ौती चौकी के सामने ये हादसा हुआ. जहां डंपर को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाने से एक साथ तीन टकरा गई.
इस में किरोड़ीलाल मीणा के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
#SawaiMadhopur #मलारनाडूंगर: डॉ.किरोड़ीलाल मीणा के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त
— First India News (@1stIndiaNews) July 21, 2024
लालसोट-कोटा हाइवे पर भाड़ौती चौकी के सामने हुआ हादसा, हादसे में नहीं हुई किसी प्रकार की कोई जनहानि, डंपर को बचाने के चक्कर...#RajasthanWithFirstIndia @DrKirodilalBJP @SPsawaimadhopur pic.twitter.com/3wkp9IEQBU