जयपुरः कोलकाता में महिला रेजिडेंट से दुष्कर्म और हत्या के मामले में देशभर के रेजिडेंट में नाराजगी बनी हुई है. हालांकि दिल्ली में सहमति बन गई है. पूरे घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आश्वासन पर रेजिडेंट माने है. जबकि जयपुर में हड़ताल जारी है.
FORDA ने देशव्यापी हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया. लेकिन SMS की रेजिडेंट यूनियन JARD ने कार्य बहिष्कार यथावत रखा है. SMS की इमरजेंसी समेत सभी DDR में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने तक हड़ताल जारी रहेगी. JARD के अध्यक्ष डॉ मनोहर सोयल ने कहा कि राजस्थान में भी हालात चिंताजनक है.
हर स्तर पर रेजिडेंट अपनी समस्याओं को लेकर मांग उठा चुके है. लेकिन अभी तक दिक्कतें जस की तस, इसलिए हड़ताल जारी रखी है.
#Jaipur: दिल्ली में सहमति, जयपुर में जारी हड़ताल
— First India News (@1stIndiaNews) August 14, 2024
कोलकाता में महिला रेजिडेंट से दुष्कर्म और हत्या से जुड़ी खबर, पूरे घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के...@RajGovOfficial @JPNadda @ml_vikas pic.twitter.com/VvgFByZpcx