जयपुरः जयपुर के शास्त्री नगर से दो भाइयों के लापता होने के प्रकरण में पुलिस की तलाश जारी है. नाहरगढ़ किले पर घूमने गए एक भाई आशीष का शव मिल चुका है. जबकि 4 दिन बाद भी दूसरे भाई राहुल का अता-पता नहीं लग पाया है.
ऐसे में अब एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने SIT का गठन किया है. DCP नॉर्थ राशि डोगरा डूडी के नेतृत्व में SIT मामले की जांच करेगी.
#Jaipur: शास्त्री नगर से दो भाइयों के लापता होने का प्रकरण
— First India News (@1stIndiaNews) September 4, 2024
नाहरगढ़ किले पर घूमने गए एक भाई आशीष का मिल चुका शव, 4 दिन बाद भी दूसरे भाई राहुल का नहीं... #RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police pic.twitter.com/K3QMyJyAF1