जयपुर : चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होंगे. आमेर शिला माता मंदिर में 30 मार्च को सुबह 6:27 बजे घटस्थापना होगी. सुबह 7:35 बजे से दर्शन होंगे. 4 अप्रैल सोमवार को रात्रि 10 बजे निशा पूजन होगा. 5 अप्रैल मंगलवार शाम 4:30 बजे पूर्णाहुति होगी .
7 अप्रैल गुरुवार सुबह 10:30 बजे नवरात्र उत्थापन होगा. 30 मार्च से 7 अप्रैल तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 शाम 4 से 8:30 बजे दर्शन होंगे. बाल भोग सुबह 8 बजे से 8:15 बजे तक प्रातः आरती 10 बजे होगी. राजभोग प्रातः 11 बजे से 11:30 बजे तक, संध्या आरती शाम 6:45 बजे तक, रात्रि भोग रात्रि 7:45 बजे से 8 बजे तक, शयन आरती रात्रि 8:30 बजे होगी.
आमेर महल में चैत्र नवरात्रि तैयारी:
आमेर महल में चैत्र नवरात्रि तैयारी शुरू हो गई है. 29 मार्च से 8 अप्रेल तक हाथी सवारी बंद रहेगी. आमेर महल पर्यटकों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक ही खुलेगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए महल प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र वितरण व्यवस्था सिंहपोल द्वार पर की गई है. महल अधीक्षक राकेश छोलक ने जानकारी दी है.