Jaipur News : चाकसू में शीतला माता का लक्खी मेला परवान पर, बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंचे रहे शीतला माता मंदिर

Jaipur News : चाकसू में शीतला माता का लक्खी मेला परवान पर, बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंचे रहे शीतला माता मंदिर

जयपुर: जयपुर के चाकसू इलाके में शीतला माता का प्रसिद्ध लक्खी मेला परवान पर है. बड़ी तादात में श्रद्धालु शीतला माता मंदिर पहुंचे रहे हैं.  मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी माता के दरबार पहुंचे हैं. ठंडे पकवानों का भोग लगाकर सुख समृद्धि की  कामना कर रहे हैं. देर शाम तक मेला भरेगा, शाम को स्थानीय लोग मेले में आते है.

इस अवसर पर घर-घर में रांधा और पुआ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. पुआ, पापड़ी, सकरपारे और मूंगथाल जैसे पारंपरिक पकवान बनाए गए हैं, जिनका भोग आज शीतला माता को अर्पित किया जा रहा है. मेले में विभिन्न प्रकार के सामानों की दुकानें सजी हैं, जिनमें खिलौने, कृषि उपकरण, घरेलू सामान और महिला श्रृंगार से संबंधित सामान प्रमुख हैं. 

इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं, और चाकसू एसीपी सुरेंद्र सिंह ने मेले की सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली है. मेले की सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, इसके साथ ही 50 जवान सादा वर्दी में भी मौके पर मौजूद हैं. आसपास के पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु शीतला माता के दर्शन करने के लिए चाकसू पहुंच रहे हैं.

बता दें कि पूरे राजस्थान में शीतला माता का मुख्य एवं प्रसिद्ध मेला शील की डूंगरी चाकसू पर ही लगता है. इस मेले में जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली व जोधपुर सहित राजस्थान के कई जिलों और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और शीतला माता के दर्शन करते हैं. लोक मान्यता है कि माता के मंदिर का चरणामृत पिलाने से बच्चों में होने वाला चेचक व खसरा रोग ठीक हो जाता है.

Advertisement