साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, अब 2025 तक नहीं होगा, चंद्रमा के साथ दिखेंगे 3 ग्रह, कुछ राशियों पर पड़ेगा इसका बुरा प्रभाव

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, अब 2025 तक नहीं होगा, चंद्रमा के साथ दिखेंगे 3 ग्रह, कुछ राशियों पर पड़ेगा इसका बुरा प्रभाव

नई दिल्ली: आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होने जा रहा है. सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर चंद्र ग्रहण का सूतक लग गया.चंद्रग्रहण का कुछ राशियों पर  इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिषियों के मुताबि​क मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, मीन राशि के जातको पर बुरा असर पड़ेगा. जयपुर में ग्रहण सिर्फ 42 मिनट के लिए रहेगा. सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर चंद्र ग्रहण का सूतक लग गया. राजस्थान में दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर चंद्र ग्रहण शुरू होगा. जो शाम 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. 3 घंटा 40 मिनट ग्रहण अवधि रहेगी. 1 घंटा 26 मिनट ग्रहण की खग्रास अवधि रहेगी.

चंद्र ग्रहण आज, अब 2025 तक नहीं होगा:
आज साल का अंतिम चंद्र ग्रहण होने जा रहा है, अब 2025 तक ग्रहण नहीं होगा. चंद्रमा के साथ 3 ग्रह दिखेंगे. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा. भारत समेत कई अन्य देशों में आंशिक चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. अब अगला चंद्र ग्रहण 2025 में ही दिखाई देगा. आज का पूर्ण चंद्र ग्रहण 85 मिनट लंबा होगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा छाया में डूब जाएगा.  भारत में ग्रहण शाम 4.10 बजे 6.19 बजे तक दिखेगा. सामान्य आंखों के साथ टेलीस्कोप या दूरबीन से भी देखा जा सकेगा. ग्रहण का सूतक सुबह सूर्योदय के साथ ही 6.45 बजे शुरू हुआ. 

राजस्थान में मंदिरों के पट बंद:
राजस्थान में चंद्र ग्रहण के चलते सूतक काल चल रहा है, ऐसे में मंदिरों के पट बंद है. सिरोही के माउंटआबू से खबर है. चंद्र ग्रहण के चलते सूतक काल चल रहा. माउंटआबू में सभी मंदिरों के पट बंद हैं. अधर देवी मंदिर,अचलेश्वर मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों के पट आज बंद है. चंद्र ग्रहण के प्रभाव से श्रद्धालुओं को मंदिरों में दर्शन नहीं हो रहे है. कल 9 नवंबर को सभी मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.