VIDEO: 'ततैया' और 'ड्रोन' का खौफ ! जयपुर डिस्कॉम के भरतपुर जोन में बिजली चोरों पर बड़ा प्रहार, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में बिजली चोरी के गढ़ के रूप में पहचान बना चुके भरतपुर जोन में अब तस्वीर बदलने लगी है.जयपुर डिस्कॉम प्रशासन के फील्ड में शुरू किए गए "ततैया" कैम्पेन और फिर "ड्रोन" से हाईटैक निगरानी के चलते बिजली चोरों में बड़ी खलबली देखी जा रही है.हालात ये है कि जो लोग बरसों से चोरी की बिजली के भरोसे चल रहे थे, ऐसे सैंकड़ों परिवारों ने चोरी से तौबा करते हुए नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है. घर में तीन एसी और बिजली का बिल महज 200 से 300 रुपए. 

जी हां धौलपुर के राजाखेड़ा, बाड़ी उपखंड में ऐसे सैंकड़ों उदाहरण देखे जा सकते थे,लेकिन अब बिजली चोरी के गढ़ माने जाने वाले इन इलाकों की तस्वीर बदली-बदली सी नजर आ रही है.अब इसे डिस्कॉम प्रशासन की तरफ से बिजली चोरी चलाए गए  "ततैया" कैम्पेन का असर कहे या फिर पहली बार बिजली चोरी की निगरानी के लिए फील्ड में उतार गए ड्रोन का खौफ.जिसके चलते बिजली चोरी में लिप्त लोगों की सोच में बदलाव होने लगा है.हालात ये है कि जो परिवार कई सालों से बिजली चोरी के भरोसे चल रहे थे, उन्होंने कनेक्शन लेना शुरू कर दिया है.अकेले जुलाई माह की रिपोर्ट देखे तो धौलपुर, करौली और डीग में 900 से अधिक जगहों पर करोड़ों रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गई.जिसके बाद हरकत में आए लोगों ने 1800 से अधिक जगहों पर कनेक्शन के लिए आवेदन किया है.

पावर सर्विस लाइनों की "छेड़छाड़" पर आसमान से निगरानी !: 
-जयपुर डिस्कॉम के भरतपुर जोन में बिजली चोरों पर बड़ा प्रहार
-धौलपुर, डीग और करौली में विजिलेंस चैकिंग में पहली बार आया "ड्रोन"
-छतों से गुजरती लाइनों में कट लगाकर हो रही बिजली चोरी के पकड़े केस
-पीला हेलमेट और वर्दीधारी टीम ने फील्ड में जैसे की भरनी शुरू की वीसीआर
-तो अब बिजली दफ्तरों में नए कनेक्शन लेने वालों की एकाएक बढ़ी संख्या
-दरअसल, छतों से गुजरने वाली लाइनों में "कट" जांचने जब भी जाती टीमें
-तो चोरी में लिप्त कई परिवार छत पर जाने के लिए नहीं खोलते थे मुख्य गेट
-ऐसे में कई बार तनातनी और मारपीट तक की नौबत से जूझते थे अभियंता
-लेकिन अब ऐसे प्रकरणों को पकड़ने और फोटोग्राफ के लिए उडाए गए ड्रोन
-जिसके बाद अधिकांश जगहों पर लोग चोरी से कर रहे तौबा, ले रहे कनेक्शन

"ततैया" की तर्ज पर "VCR" का डंग !:
-पुराने कटू अनुभवों को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम का नया प्रयोग
-AEN हर्षाधिपति पर हमले की घटना से खौफजदा डिस्कॉमकार्मिकों को बूस्टर डोज
-भरतपुर जोन के जोनल चीफ इंजीनियर उमेश गुप्ता की देखरेख में बनाई गई प्लानिंग
-और फिर भरतपुर जोन के धौलपुर, डीग और करौली में शुरू किया "ततैया" कैम्पेन
-इस कैम्पेन में एक-दो के बजाय पूरी टीम ने एकसाथ फील्ड में एकसाथ की कार्रवाई
-खुद की पहचान बनाने के लिए पीला हेलमेट और ड्रेस-आईडी पहनकर छापामार कार्रवाई
-इस दौरान धौलपुर सर्किल में राजाखेड़ा, बाड़ी, डीग सर्किल में डीग, कुम्हेर, नगर, कामां,
-पहाड़ी, सीकरी,करौली सर्किल में हिण्डौन,टोडाभीम, मण्डरायल, मासलपुर में उतरी टीमें
-अकेले जुलाई की बात की जाए तो करौली में 398 जगहों पर बिजली चोरी का हुआ खुलासा
-इसके अलावा डीग में 220 और धौलपुर में 333 जगहों पर चोरी पकड़ते हुए भरी गई VCR
-डिस्कॉम के एक्शन के बाद अब बिजली चोरी छोड़कर नए कनेक्शन ले रहे कई परिवार

इस पूरे अभियान की सफलता के पीछे का सबसे बड़ा कारण रहा "राजनीतिक हस्तक्षेप" के बजाय सिस्टम का सहयोग.डिस्कॉम की छापामार कार्रवाईयों से नाराज कई लोग गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के पास पहुंचे तो उन्होंने सभी को समझाया कि बिजली चोरी करना ठीक रही है.ईमानदारी से बिल देंगे तो बेहतर बिजली आपूर्ति भी मिलेगी.ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने भी अपने दौरे के दौरान लोगों को बिजली चोरी से बचने की सलाह दी.इसका परिणाम ये रहा कि अब लोग खुद समझने लगे है, जिन्हें कनेक्शन देने के लिए डिस्कॉम प्रशासन जगह-जगह कैम्प भी लगा रहा है.