चूरू: चूरू के सादुलपुर में देर रात केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई. आग लगने से अफरा तफरी मच गई. SHO पुष्पेंद्र झाझड़िया मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
देर रात झुंझुनूं सड़क मार्ग पर पुलिया के पास ये हादसा हुआ. हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए.
#Churu #सादुलपुर: देर रात केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग
— First India News (@1stIndiaNews) January 10, 2025
आग लगने से मची अफरा तफरी, SHO पुष्पेंद्र झाझड़िया मय पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे मौके पर, देर रात झुंझुनूं सड़क मार्ग पर पुलिया के पास हुआ हादसा...#RajasthanWithFirstIndia @ChuruPolice pic.twitter.com/LlPvrG0Wyq