2008 मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा कुबूलनामा, कहा- मेरे मन में बदला लेने का विचार आया... लेकिन सरकार ने सैन्य कार्रवाई न करने का फैसला किया

2008 मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा कुबूलनामा, कहा- मेरे मन में बदला लेने का विचार आया... लेकिन सरकार ने सैन्य कार्रवाई न करने का फैसला किया

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बड़ा खुलासा किया है. 2008 मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा कुबूलनामा सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरे मन में बदला लेने का विचार आया था. लेकिन सरकार ने सैन्य कार्रवाई न करने का फैसला किया.

तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस मुझसे और प्रधानमंत्री से मिलने भारत आई थीं. उन्होंने स्थिति पर कोई प्रतिक्रिया न देने का अनुरोध किया था. मैंने कहा कि यह एक ऐसा फैसला है जो सरकार लेगी. 

हमले के 4 दिन बाद तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने इस्तीफा दिया था.  उसके बाद उसी दिन चिदंबरम ने कार्यभार संभाला था. बीजेपी ने इस कुबूलनामे की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह कुबूलनामा बहुत कम और बहुत देर से आया.