VIDEO: चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फ्री बिजली का तोहफा, यूं समझें फ्री बिजली का गणित, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: चुनावी साल में सीएम गहलोत ने सभी उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली का तोहफा देने के साथ ही बिजली बचत का बड़ा संदेश भी दिया है.संदेश ये है कि उपभोक्ता बिजली की बचत करेंगे तो उन्हें 100 यूनिट फ्री बिजली तो मिलेगी ही, लेकिन साथ ही भारी भरकम अन्य चार्ज से भी मुक्ति मिलेगी.आखिर बिजली फ्री की घोषणा का आपके बिल पर क्या आएगा असर और किस तरह से बिल को कम किया जा सकता है. 

प्रदेश में फ्यूल सरचार्ज के करंट से गरमा रही राजनीति को सीएम गहलोत ने एक ही घोषणा से चारों खाने चित कर दिया.चुनावी साल में मुख्यमंत्री ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए कलेवर में बड़ी राहत दी है, जिसके तहत सभी उपभोक्ताओं को शुरुआती 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इतना ही नहीं जिनकी विद्युत खपत 200 यूनिट प्रति माह है, उसका स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, अरबन सेस, जल संरक्षण उपकर भी माफ होंगे. ऐसे उपभोक्ताओं को केवल सौ यूनिट का विद्युत शुल्क ही देना होगा. यानी अब दो सौ यूनिट तक बिजली खपत करेंगे तो 980 रुपए की बचत होगी.

यूं समझें फ्री बिजली का गणित:
-राजस्थान में है एक्टिव श्रेणी के 1.24 करोड़ घरेलू उपभोक्ता
-इन सभी उपभोक्ताओं को शुरूआती 100 यूनिट मिलेगी फ्री
-100 यूनिट तक उपभोग वाले 1.04 करोड़ उपभोक्ता का बिजली बिल होगा "जीरो"
-करीब 11 लाख उपभोक्ता ऐसे, जिनका 200 यूनिट तक आता है बिजली बिल
-इन उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री के साथ ही सभी तरह के टेक्स से निजात
-इन उपभोक्ताओं के बिल में 275 रुपए स्थाई शुल्क, 80 रुपए इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी,
-नगरीय कम के 30 रुपए के अलावा निर्धारित फ्यूल सरचार्ज का नहीं आएगा करंट
-इस तरह से 200 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता को करीब 980 रुपए का होगा फायदा

हालांकि, सरकार ने 200 यूनिट से अधिक बिजली उपभोग करने उपभोक्ताओं की राहत में जरूर कुछ कटौती होगी.अभी तक इन सभी उपभोक्ताओं को सरकार की तरफ से अधिकतम 750 रुपए की सब्सिडी का फायदा मिल रहा था.लेकिन अब उन्हें सिर्फ 100 यूनिट फ्री बिजली के रूप में 562 रुपए की राहत की मिलेगी.

200 यूनिट से ऊपर खपत, तो अब सिर्फ 100 यूनिट "फ्री" !:
-प्रदेश में फ्री बिजली की घोषणा का एक दूसरा पहलू
-करीब सात से आठ लाख उपभोक्ताओं की रियायत में कटौती
-दरअसल, अभी तक सभी उपभोक्ताओं को मिल रहा था फायदा
-150 यूनिट तक 3 रुपए व 151 से 300 यूनिट तक दो रुपए की मिल रही थी सब्सिडी
-ऐसे में इस श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं के खाते में आ रही थी 750 रुपए की सब्सिडी
-लेकिन नई घोषणा के बाद अब सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी सिर्फ 100 यूनिट फ्री
-डिस्कॉम की मौजूदा दर के हिसाब से 100 यूनिट फ्री बिजली की राहत होगी 562 रुपए