दौसा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा जिले के बहरावंडा में जनसभा को संबोधित किया. सीएम गहलोत ने कहा कि खुशी है कि मैं ममता भूपेश के प्रचार के लिए आया हूं. जब ममता NSUI में थी तबसे मैं जानता हूं. आपके आशीर्वाद से तीसरी बार सीएम बनने का आशीर्वाद मिला.
हमने कोरोना में भी कोई कमी नहीं रखी. विपक्ष का एक भी नेता मुद्दे पर बात नहीं करता. हमने न्यूनतम आय का कानून बनाया. किसानों की जमीन कुर्क नहीं होगी. पेपर आउट करने वालों को आजीवन कारावास की सज़ा मिलेगी.
सीएम गहलोत की बहरावंडा में जनसभा
— First India News (@1stIndiaNews) November 20, 2023
कहा-'खुशी है कि मैं ममता भूपेश के प्रचार के लिए आया हूं, जब ममता NSUI में थी तबसे मैं जानता हूं, आपके आशीर्वाद से तीसरी बार सीएम बनने का...#RajasthanElection2023 #ElectionOnFirstIndia #Dausa @ashokgehlot51 @INCRajasthan @mamta_bhupesh pic.twitter.com/y9qNHSbwKu
राजस्थान के अलावा हिंदुस्तान में कहीं भी 25 लाख का बीमा नहीं है. हमने काम में कोई कमी नहीं रखी. आज ED, इनकम टैक्स का छापा विपक्ष पर डलवाया जा रहा है. सरकार गिरा नहीं पाए इसका उन्हें दुख है. सरकार बनते ही महिला मुखिया को 10 हजार देंगे.