जयपुर: विशेष योग्यजन बहन सम्मान दिवस आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम भजनलाल शर्मा ने कि अपना घर जो कभी दो कमरों से शुरू हुआ. आज एक बड़ी बिल्डिंग में चल रहा है. डॉ.बीएम भारद्वाज दंपती दिव्यांग भाई बहनों की सेवा कर रहे हैं. दिव्यांग बहनों का रक्षा कवच मेरे लिए आशीर्वाद है. जिस भाव से आपने रक्षा का धागा बांधा है. मेरा पूरा प्रयास रहेगा उस भाव के अनुरूप काम करूंगा.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंत्योदय की भावना से काम करें. पंक्ति में अंतिम खड़े व्यक्ति के दर्द को अनुभव करते हुए काम करना है. हमारा समाज मानव शरीर की तरह है. अगर हमारा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की पीड़ा अनुभव नहीं होगी, तो यह जीवन सार्थक नहीं हो सकता है. दिव्यांग भाई-बहनों के बीच आया हूं. हर बहन के मन में सावन के महीने में प्रसन्नता का भाव दिखता है. हमारा हर भाई बहन प्रसन्न रहे. हम देखते हैं दीया तले अंधेरा रहता है. हमारे पड़ोस में ऐसा कोई हो तो उसकी मदद करें.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो भी आवश्यकता के काम है तो हमारी सरकार जरूर करेगी. हमारे जनप्रतिनिधि आपके बीच आते रहेंगे. राखी के बाद मैं एक साल के लिए निश्चिंत हो गया. जामडोली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिव्यांग बहनों से राखी बंधवाने के बाद कहा कि मैं एक साल के लिए निश्चिंत हो गया हूं. मेरा एक साल के लिए रिनेबल हो गया है. यही बात हर भाई अपनी बहन से कहता है. दिव्यांग बहनों के बीच सीएम ने रक्षाबंधन मनाया. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का दिव्यागों को फायदा दिलाएं, जो भी दिव्यागों की जरूरत होगी. हम उसे पूरा करेंगे. दिव्यांगजन कतई चिंता न करें. हमारी सरकार हर कदम पर आपके साथ है.