मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया नवमतदाताओं का सम्मान, बोले-2 साल में आपने प्रदेश में बदलाव देखे होंगे

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवमतदाताओं का सम्मान किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत अच्छा है क्योंकि मतदाता दिवस है.  आज हमने नवमतदाताओं का सम्मान और स्वागत किया. सभी मंडल अध्यक्ष नवमतदाताओं से संपर्क करके उनका स्वागत और अभिनंदन करेंगे. 18 साल के होने के बाद युवा समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी भी निभाने की भागीदारी में जुट जाते हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे कुछ अधिकार हैं तो कुछ कर्तव्य भी होते हैं. मतदाता बनने का अधिकार देने के साथ ही कुछ कर्तव्य भी जुड़ जाते हैं. हमारा प्रदेश और राष्ट्र के प्रति क्या कर्तव्य है? परिवार के प्रतीक्षा कर्तव्य है यह सब कुछ इसमें समाहित हो जाता है. हम वयस्क हो गए तो हमारे कर्तव्य भी जुड़ जाते हैं. हमारे युवा विमर्श के साथ ही मत का उपयोग करेंगे. आपके मत की वैल्यू इतनी बड़ी है राष्ट्र निर्माण में सहयोग मिलता है. हमारा राष्ट्र सर्वोपरि है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2 साल में आपने प्रदेश में बदलाव देखे होंगे. चाहे वह पानी बिजली चिकित्सालय शिक्षा के क्षेत्र में हों. हमने कहा है कि युवा, किसान, श्रमिक के साथ धोखा नहीं किया जाएगा. हमारी नीति स्पष्ट है कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होगा. OMR शीट का तो 2019 में पता चल गया था फिर पूर्ववर्ती सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? हमे इस मामले में जहां तक जाना है जाएंगे. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपको अपने गिरेबान में झांककर देखना होगा. हम राजस्थान के युवा और जनता के भले के लिए ही काम करते हैं. हम ईश्वर वादी आदमी हैं. ईश्वर यही कहता है कि सबके साथ न्याय होना चाहिए. इस विधानसभा ने मुझे निर्वाचित किया है तो आप को और अधिक काम करना होगा. पूरे राजस्थान में आपको और जिम्मेदारी के साथ काम करना है. हमारी सरकार की योजनाओं का पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना होगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि PM मोदी जी ने मन की बात में कहा है स्वच्छता का ध्यान रखना है. किसी प्रकार की गंदगी है तो सबसे पहले अपने क्षेत्र को स्वच्छ करना है. इस काम में मैं भी आपके साथ रहूंगा. एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाना है. नवमतदाता को भी अभी से फलदार और छायादार वृक्ष लगाना है.