जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पौधारोपण किया. 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सीएम निवास पर आम का पौधा रोपित किया. आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आह्वान किया. सेवा पखवाड़े के तहत आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर विशेष पहल है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. प्रदूषण कम करने और जैव विविधता बढ़ाने पर जोर दिया. राजस्थान को हरा-भरा बनाने की दिशा में सरकार का सतत प्रयास है.मिशन हरियालो राजस्थान से हरित क्रांति का संकल्प है. 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. गत वर्ष 7.5 करोड़ पौधे लगाए गए.
'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम के तहत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री निवास पर पौधारोपण किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 22, 2025
आप सभी प्रदेशवासी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने घर, आंगन, कार्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाएं, उनकी देखभाल… pic.twitter.com/dD2JWiSOfl
इस वर्ष 11.5 करोड़ पौधे लगाए जा चुके है. प्रदेशभर में ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर चल रहे है. जनता को त्वरित सुविधाएं और सेवाएं सुनिश्चित है. लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो रहा है. सेवा शिविरों में योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है. सेवा पखवाड़े में स्वच्छता, नशामुक्ति, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अंतिम पायदान तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही है. पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याण पर सरकार का फोकस है.