मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले, गठबंधन बनाने से घबरा गई है BJP, इनके नेताओं की बॉडी लैंग्वेज और भाषा बदल गई

भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा दौरे पर है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सोच समझकर इमरजेंसी का फैसला किया. बाद में लोगों ने उसे गलत बताया, वो लोगों का हक है. इसके लिए लोगों ने उनको हटाया, लेकिन अब लोगों को वो भी हक नहीं है. 

अब तो गुपचुप फैसले लिए जा रहे है. भाजपा गठबंधन बनाने से घबरा गई है. इनके नेताओं की बॉडी लैंग्वेज और भाषा बदल गई है. मैं बार-बार कहता हूं कि लोकतंत्र खतरे में है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पब्लिक माई-बाप होती है. आमजन के रेस्पॉन्स से लग रहा कि सरकार रिपीट होगी. कोरोना में शानदार मैनेजमेंट किया. कोरोना काल में 500 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

लॉकडाउन के अंदर कोई भूखा नहीं सोया. OPS अपने आप में बड़ा फैसला किया. राइट टू हेल्थ एक्ट से आमजन को राहत है.मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस बार भाजपा को वोट देने वाले भी कांग्रेस को वोट देंगे. ये मैं दावे के साथ कहता हूं. हम चाहते हैं कि राजस्थान में और भी जिले बने. सरकार बनेगी और जिले बनेंगे. संभाग बनेंगे, जिले बनेंगे ये मैं गारंटी देता हूं.