धन्यवाद रैली: सीएम नायब सिंह पहुंचे पिहोवा, 28 करोड़ 62 लाख की चार परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

धन्यवाद रैली: सीएम नायब सिंह पहुंचे पिहोवा, 28 करोड़ 62 लाख की चार परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

कुरुक्षेत्रः हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर सीएम नायब सैनी धन्यवाद यात्रा निकाल रहे है. इसी कड़ी में वो कुरुक्षेत्र के पिहोवा पहुंचे. जहां उन्होंने 28 करोड़ 62 लाख की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि इससे लोगों के बहुत लाभ मिलेगा. 

पिछले 2 कार्यकाल में किए ₹1057 करोड़ के विकास कार्यः
इस अवसर पर ₹28.62 करोड़ की लागत से 4 परियोजनाओं सरस्वती खेड़ा पिहोवा में नागरिक अस्पताल का उद्घाटन, प्राची सरस्वती तीर्थ पर पुल का शिलान्यास,उप मंडल स्तर पर किसान सेवा सदन का शिलान्यास, टयुकर माइनर जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया है. उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के विजन सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नीति को लेकर सामान रूप से विकास कार्य किया जा रहा है. सैनी ने कहा कि पिछले 2 कार्यकाल में पिहोवा में हमारी सरकार ने ₹1057 करोड़ के विकास कार्य किए हैं. 

कांग्रेस की नीति खराबः
उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जो लोग संविधान को खतरा बता कर राजनीतिक रोटियां सेंकते थे, जनता ने जवाब दे दिया है. उन्हें हरा दिया. कांग्रेसी सदमे में हैं. वो कहते हैं कि ईवीएम खराब है, बल्कि कांग्रेस की नीति खराब है. 

Advertisement