हरियाणा में कबड्डी खेल महाकुंभ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा, बड़ागढ में बनाया जाएगा हॉकी का एस्ट्रो ट्रफ

हरियाणा में कबड्डी खेल महाकुंभ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा, बड़ागढ में बनाया जाएगा हॉकी का एस्ट्रो ट्रफ

हरियाणा:  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को अम्बाला जिला के गांव बड़ागढ़ में आयोजित हरियाणा कबड्डी खेल महाकुम्भ का आगाज किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि खेल स्टेडियम बड़ागढ में 14 करोड़ रुपए की लागत से हॉकी का एस्ट्रो ट्रफ बनाया जाएगा और खेल के मैदान में फलड लाईटें लगाई जाएंगी, गांव लाहा और गांव बिचपड़ी में स्थित खेल स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च भी किए जाएंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कबड्डी महाकुंभ में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि कबड्डी केवल ताकत का खेल नहीं, बल्कि दिमाग का खेल भी है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा कबड्डी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में शामिल होकर हमारे धाकड़ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹2.00 लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹1.00 लाख और  तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹50 हजार पुरस्कार राशि वितरित की. 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा के खिलाड़ियों को 1 खेल रत्न,1 द्रोणाचार्य और 10 अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया. मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा नकद पुरुस्कार राशि देने वाला प्रदेश हमारा हरियाणा ही है. खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार प्रतिबद्ध है. हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत युवा क्लबों को भी मुफ्त खेल उपकरण देने का भी प्रावधान बीजेपी सरकार ने किया है.