मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण, कहा-आने वाली पीढ़ियों को मिलेगी प्रेरणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण, कहा-आने वाली पीढ़ियों को मिलेगी प्रेरणा

हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक का दौरा किया है. इस दौरान सीएम सैनी ने पंडित श्रीराम शर्मा का प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज बेहद खुशी का अवसर है. पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला है. इससे आने वाली पीढियां को प्रेरणा मिलेगी. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हमें महान सेनानी को नमन करने का गौरव मिला.

आजादी के संघर्ष में पंडित श्रीराम शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पंडित श्रीराम शर्मा सच्चे देशभक्त मुख्यमंत्री उनके जीवन साथी से भरा रहा. संविधान में योगदान करने वालों को याद करने का अवसर है. पंडित श्रीराम शर्मा ने संविधान निर्माण का सहयोग किया. पंडित श्रीराम शर्मा का जीवन देश हित में समर्पित रहा. पंडित जी ने ब्रिटिश शासन का झंडा उखाड़ फेंका था. पंडित श्रीराम शर्मा ने देश में स्वदेशी झंडा लहराया था.

हरियाणा के सीएम सैनी ने कहा कि वह 10 वर्ष तक अलग-अलग जिलों में बंद रहे. हरियाणा को बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. सभी राजनीतिक दल के नेता उनका करते सम्मान हैं. लोगों की जरूरत के बारे में पंडित श्रीराम शर्मा ने सचेत किया. पंडित जी महात्मा गांधी के साथ असहयोग आंदोलन में योगदान दिया. पंडित श्रीराम शर्मा राजनीति के आजाद शत्रु थे. हमने स्वतंत्रता सेनानियों को की पेंशन बढ़ाई गई. स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन 25000से 40000 की.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. बिना भेदभाव के हम विकास करेंगे. हमने 25000 युवाओं को नौकरियां दी. बिना पर्ची बिना खर्ची के हम दे रहे नौकरी हैं. पंडित श्रीराम शर्मा के आदर्शों से प्रेरणा मिलती रहेगी. पंडित श्रीराम शर्मा ने कभी आदर्श से समझौता नहीं किया. हम बिना भेदभाव के प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे.