चौमूं में तनाव के बाद राहत... इंटरनेट सेवा फिर से बहाल, पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात

चौमूं में तनाव के बाद राहत... इंटरनेट सेवा फिर से बहाल, पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात

चौमूंः चौमूं में तनाव के बाद राहत मिली है. इंटरनेट सेवा फिर से बहाल की गई है चौमूं में शांतिपूर्ण माहौल के बीच इंटरनेट सेवाएं चालू की गई. हालांकि पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता अभी चौमूं शहर में तैनात है. 25 दिसंबर की रात्रि को चौमूं बस स्टैंड पर उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था. 

फिलहाल चौमूं में स्थिति सामान्य चहल-पहल आवाजाही सुचारू है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के निर्देशन में पूरी मॉनिटरिंग चल रही है. DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा चौमूं में मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है. 

मामला दर्जः
चौमूं पुलिस ने 34 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राजकार्य में बाधा, हत्या का प्रयास व सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. चौमूं में डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है. चौमूं इलाके में डीसीपी वेस्ट, 3 ASP, 7ACP और 10 SHO व STF की 2 कंपनी तैनात है.