चूरू में बड़ा हादसा, हवेली का गिरा छज्जा, नीचे दबने से 3 लोगों की मौत

चूरू में बड़ा हादसा, हवेली का गिरा छज्जा, नीचे दबने से 3 लोगों की मौत

चूरूः चूरू के सरदारशहर में बड़ा हादसा हो गया. हवेली के छज्जे के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है. सरदारशहर के लेडिज मार्केट स्थित हवेली का छज्जा गिरा गया. जिसमें 1 की मौके पर मौत हो गई. वहीं 2 युवकों ने बीकानेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

हादसे में 60 वर्षीय निरानाराम की सुबह मौके पर मौत हुई थी. वहीं अब 35 वर्षीय हनुमान और 35 वर्षीय महेंद्र माली की भी मौत हुई. अभी भी 2 का इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा है.