हरियाणा में बना परिसंचरण तंत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित, बारिश की गतिविधियां एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना

हरियाणा में बना परिसंचरण तंत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित, बारिश की गतिविधियां एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना

जयपुरः मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक हरियाणा में बना परिसंचरण तंत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है. मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर व परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिक हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 

पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है. आज जयपुर, अजमेर व भरतपुर जिले में कहीं-कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश की संभावना है. जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में 5 से 7 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. 

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 5-6 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. इसके चलते मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश की स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. चार स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. 18 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. दौसा के महुआ में 195 एमएम बारिश दर्ज, भरतपुर के नदबई में 160 एमएम बारिश दर्ज और जयपुर के तुंगा में 187 एमएम बारिश दर्ज की गई है. 

Advertisement