जयपुर: मानसरोवर स्थित सिटी पार्क और रामबाग परिसर स्थित सेन्ट्रल पार्क के बाद अब एक और बड़े पार्क की सौगात राजधानी के लोगों को मिलने वाली है. राजधानी के प्रताप नगर सांगानेर,जगतपुरा,महल रोड, सालिगरामपुरा सहित इस बड़े समूचे इलाके के लिए एक बड़े पार्क की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है. इस इलाके में रहने वाले लोगों की इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आगामी दो महीने में 54.83 एकड़ में एक विशाल पार्क को विकसित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. जेडीए आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में परियोजना कार्य समिति की पिछले दिनों हुई बैठक में यह पार्क विकसित करने का फैसला किया गया. बाद में इस फैसले पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी मुहर लगा दी है.
प्रस्तावित पार्क की लोकेशन:
-यह पार्क तहसील सांगानेर में ग्राम जयसिंहपुरा बास जीरोता, ग्राम चक सालिगरामपुरा
-और ग्राम गोनेर की जेडीए स्वामित्व की 54.83 एकड़ या 22.19 हेक्टेयर भूमि पर विकसित होगा
-यह भूमि महल रोड पर बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने 160 फीट रोड पर स्थित है
-यहां द्रव्यवती नदी के किनारे स्थित इस भूमि पर पार्क का काम जल्द शुरू किया जाएगा
-पार्क पर चारदिवारी के निर्माण के लिए करीब साढ़े 3 तीन करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है
-जेडीए की परियोजना कार्य समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा
-समिति की मंजूरी के बाद पहले यहां पार्क की चारदिवारी बनाने का काम शुरू किया जाएगा
जेडीए आयुक्त रवि जैन की पहल पर इस भूमि पर पार्क के प्रोजेक्ट के काम को जल्द मूर्त रूप दिया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को लेकर जेडीए आयुक्त रवि जैन का कहना है. जहां यह पार्क प्रस्तावित किया गया है उसके चारों तरफ का समूचा इलाका मिनी जयपुर कहलाता है. रिंग रोड व महल रोड से लगते इस इलाके में तेजी से विकास हो रहा है. इसी के कारण इतनी बड़ी भूमि पर जेडीए पार्क का प्रोजेक्ट मंजूर किया है. आगामी दो महीने में मौके पर काम शुरू कर दिया जाएगा.