CM अशोक गहलोत का प्रदेश भाजपा से सवाल : क्या भाजपा मध्यप्रदेश में पेपर लीक की जांच CBI से कराएगी

जयपुर: राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं की सीबीआई जांच की भाजपा की मांग के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या विपक्षी पार्टी मध्य प्रदेश में भी पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाएगी.

गहलोत ने एक ट्वीट में कहा कि मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा स्टाफ नर्स की भर्ती की परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द की गई है. उन्होंने कहा बीते दिनों में गुजरात, जम्मू कश्मीर एवं अन्य राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय है.

पेपर लीक की देशव्यापी समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता:
उन्होंने कहा कि पेपर लीक की देशव्यापी समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है. क्या भाजपा मध्य प्रदेश में पेपर लीक की सीबीआई जांच करवाएगी ? राजस्थान में विपक्षी दल भाजपा पेपर लीक की घटनाओं को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है. दिसंबर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया था. इससे पहले भी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे.