जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महारानी फार्म स्थित द्रव्यवती नदी पर जेडीए की ओर से नव निर्मित पुलिया का आज लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद पुलिया पर यातायात शुरू कर दिया गया.
टोंक रोड व दुर्गापुरा इलाको को सीधे मानसरोवर से जोड़ने वाली इस पुलिया पर अक्सर मानसून में तेज बारिश के कारण द्रव्यवती नदी की रपट बहती थी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले वर्ष 11 अगस्त को पुलिया का मौका मुआयना किया था. इस दौरान पुलिया पर यातायात अवरूद्ध होने की समस्या को देखते हुए हुए उन्होंने जेडीए अधिकारियों को इस पुलिया को ऊंचा करने के निर्देश दिए थे. इस पर जेडीए ने इस वर्ष एक जनवरी को पुलिया के निर्माण का काम शुरू किया. साढ़े आठ महीने से अधिक समय में इस पुलिया का काम पूरा हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फीता काटकर इस पुलिया का लोकार्पण किया. उनके साथ नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मौजूद थे. फीता काटने के बाद मुख्यमंत्री ने पूरी पुलिया का निरीक्षण किया. इसके बाद लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया गया इस दौरान सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के आमजन व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. आपको बताते हैं कि इस 6.44 करोड़ लागत के इस पुलिया की क्या हैं खासयित.
-महारानी फार्म पर बनी पुरानी पुलिया नदी से महज करीब दो मीटर ऊंचाई पर ही थी
-इस पुलिया की चौड़ाई 17 मीटर से बढ़ाकर 21 मीटर किया गया है
-जेडीए ने पुरानी पुलिया को तोड़ कर चार गुना चार मीटर चौड़े बॉक्स कल्वर्ट डाले गए हैं
-इसी बॉक्स कल्वर्ट में से ही नदी का पानी बह रहा है
-इस पुलिया की चौड़ाई 17 मीटर से बढ़ाकर 21 मीटर की गई
-नई पुलिया की ऊंचाई नदी से करीब साढ़े चार मीटर ऊंची है
-210 मीटर की लंबाई में पुलिया का निर्माण किया गया है
-पुलिया का निर्माण पहले 30 जून तक किया जाना था
-लेकिन बिजली व पेयजल की लाइनों की शिफ्टिंग के चलते प्रोजेक्ट में देरी हुई
-इसके बाद इस मानसून में आई तेज बारिश के कारण भी काम प्रभावित हुआ
-इसके बाद खनन व्यवसायियों की हड़ताल के चलते काम में देरी हुई
-इन तमाम कारणों के चलते प्रोजेक्ट छह महीने के बजाए साढ़े आठ महीने में पूरा हुआ
लोकार्पण से पहले नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि निकाय चुनावों को लेकर कहा वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत राज्य सरकार तैयार है. दिसंबर 2025 तक सभी निकायों के एक साथ चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार तैयार है. लेकिन ओबीसी आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी होने के बाद ही चुनाव होंगे.