CM भजनलाल शर्मा ने जैतारण में किया 362 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण, कहा- कांग्रेस के समय पूरा लाभ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था

CM भजनलाल शर्मा ने जैतारण में किया 362 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण, कहा- कांग्रेस के समय पूरा लाभ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था

पाली: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैतारण दौरे पर हैं. जहां उन्होंने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 362 करोड़ रुपए की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर डिजिटल रूप से सभी विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीएसटी कटौती का व्यापारी वर्ग ने स्वागत किया. साथ ही सीएम ने मंच पर मौजूद सभी साधु संतों से आशीर्वाद लिया और जय श्रीराम के जयकारे लगाए. सीएम ने शारदीय नवरात्रा की अष्टमी की सभी को शुभकामनाएं दी.

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है. शहरी सेवा और ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को इन शिविर से लाभ देने का काम किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति की जो आवश्यकता है उसे पूरा किया जाए.

कांग्रेस के समय जो लाभ होता था वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था:
पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर में 42000 से अधिक रक्त यूनिट संग्रहण हुआ. 4121 शिविर का आयोजन हो रहा है. सेवा के इसी संकल्प के साथ से आज मुझे  मौका मिला. 362 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करने का मौका मिला. कांग्रेस के समय जो लाभ होता था वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था.

सरकार पानी के क्षेत्र में लगातारा काम कर रही:
सीएम ने राज्य सरकार के द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार पानी के क्षेत्र में लगातारा काम कर रही है. हम सभी बातों का ध्यान रखते हैं. पीएम मोदी सामाजिक सरोकार के काम भी करते हैं. पीएम ने जब स्वच्छता का काम किया था तब कांग्रेसी हंसी उड़ाते थे. पीएम मोदी ने घर घर शौचालय बनवाए. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया. पीएम मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया. राजस्थान में हमने 50 करोड़ पौधे लगाएंगे हैं.

हमने युवाओं को सरकारी व प्राइवेट नौकरी दिलाने का काम किया:
भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि हमने युवाओं से कहा और विश्वास भी दिलाया. हमने युवाओं को सरकारी व प्राइवेट नौकरी दिलाने का काम किया. पिछली सरकार में युवाओं के साथ लगातार अन्याय होता था, पेपर लीक होते थे. हमारी सरकार को 20 महीने हो गए, एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार में आए दिन गुंडागर्दी होती थी लोगों को धमकाया जाता था. हमारी सरकार बनते ही हमने एंटी गैंगस्टर टीम का गठन किया. 

रोटी, कपड़ा और मकान पर GST कम किया:
पीएम मोदी ने 15 अगस्त को GST कम की घोषणा की थीं.  22 सितंबर को इस बात को भी उन्होंने पूरा किया. रोटी, कपड़ा और मकान पर GST कम किया. लोगों को फायदा पहुंचाने का काम पीएम मोदी ने दिया. कांग्रेस ने जात-पात के आधार पर राजनीति की. कांग्रेस के लोगों से कहना चाहता हूं. अब आपका भ्रष्टाचार तुष्टिकरण भी नहीं चलेगा मोदी है तो मुमकिन है. हमने कहा है हम 2027 तक किसान को दिन में बिजली देंगे. हमने हमारे संकल्प पत्र में जो वादे किए है उन्हें पूरा करेंगे. मैं जब आंकड़े गिनाता हूं तो कांग्रेस के लोगों को दर्द होता है. कांग्रेस के 5 साल के काम बनाम हमारे डेढ़ साल के काम. इसके लिए कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है.