सीएम भजनलाल शर्मा शेखावाटी दौरे पर, बोले- कांग्रेस ने कुछ किया नहीं, हमेशा करते है झूठ की राजनीति

सीकरः सीएम भजनलाल शर्मा शेखावाटी के दौरे पर है. जहां उन्होंने धोद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से कहा कि धोद के विधायक भी मजबूत हैं और आवाज भी मजबूत है. विकास की बातें लगातार होती है. लेकिन कुछ विकास ऐसे होते है जो खेत खलिहान से जुड़े हैं. इसलिए हमने ERCP, माही स्कीम, नर्मदा का पानी सहित राजस्थान के सभी इलाकों में पानी पर काम किया है. पीएम मोदी का धन्यवाद जिन्होंने सभी योजनाओं को पास किया. यमुना जल समझौते की सौगात शेखावाटी को मिली. कामरेड मात्र विरोध के अलावा कोई काम नहीं है. कांग्रेस ने कुछ किया नहीं,हमेशा झूठ की राजनीति करते हैं. केंद्र से लेकर हरियाणा, राजस्थान में कांग्रेस ने पानी के लिए कुछ नहीं किया. आप बताओ अभी कोई चुनाव नहीं है. 40,45 और 48 डिग्री तापमान पर क्यों जा रहे हो. इसलिए जा रहे हैं हम आपकी तकलीफ के बारे में सोचते हैं. आपके खेत में यमुना का पानी लेकर आ रहे हैं. 

हरियाणा में अड़ंगा क्यों लगायाः
कांग्रेस वाले पूछ रहे हैं कितना पानी आएगा. अब आप बताओ जो पानी के खिलाफ हैं उनको पूछने का हक है क्या'? आप स्थानीय कांग्रेसियों को पूछो. आपने हरियाणा में अड़ंगा क्यों लगाया. आप हमारे बीच में अब क्यों आ रहे हो. जिस विश्वास के साथ हम जनता के मध्य आए. उस संकल्प को हम पूरा कर रहे हैं. 
प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. 

काम करने में विश्वास रखते- भजनलाल
CM ने कांग्रेस पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि 354 करोड़ बजट का प्रावधान कर दिया है. जड़वत समस्या का समाधान कर दिया. 16 महीने पहले जिसकी सरकार थी. वो रोज उधर से गुजरते थे तब काम नहीं किया. बाद में ट्वीट करके कहते हैं पानी वाली समस्या देखो. लेकिन हमने तकलीफ के समाधान को चुना. उनकी तरह नहीं. हम काम करने में विश्वास रखते हैं. 

इस दौरान UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, धोद विधायक गोर्वधन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, रामेश्वर रणवां, विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, हरिराम रणवां, मुकेश दाधीच, श्रवण सिंह बगड़ी मंच पर मौजूद रहे.