चंड़ीगढ़ः हरियाणा में हाउसिंग फॉर आल विभाग की समीक्षा बैठक हुई. सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. सीएम ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना' और 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के तहत सभी गरीब परिवारों को जल्द ही आशियाना उपलब्ध कराएगी. जिसको लेकर सभी प्रबंध किए गए है.
योजना के तहत प्रदेश के पात्र लोगों को 100-100 वर्ग गज़ के प्लॉट दिए जाएंगे. आवंटन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएगी. इसमें 100-100 वर्ग गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कॉलोनियों में दिए जाएंगे. इसके लिए 100 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है.