नई दिल्ली : नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से जीएसटी सुधार लागू हो गया है. जिसके चलते देश में बचत उत्सव किए जा रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव पर उपस्थित उद्यमियों एवं हितधारकों से संवाद किया.
उन्होंने कहा कि जीएसटी में छूट एवं सुधार से न केवल बड़े उद्यमियों को लाभ मिला है बल्कि मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं एवं दुकानदार सहित हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है. हरियाणा का नेट एस.जी. एस. टी संग्रह जो 2018-19 में 18,910 करोड़ रु था वो 110% की वृद्धि के साथ वर्ष 2024-25 में 39,743 करोड़ रु हो गया है.
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के स्वदेशी के आह्वान और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को चरितार्थ करने में ये सुधार महत्वपूर्ण साबित होंगे. बता दें कि जीएसटी में इस बदलाव से लोगों को घर बनाने से लेकर टीवी, फ्रिज, स्कूटर, कार खरीदना सस्ता हो गया है.