सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हल्द्वानी सिटी बस सेवा को हरी झंडी, कहा-इससे शहरवासियों को आवागमन में सुविधा होगी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हल्द्वानी सिटी बस सेवा को हरी झंडी, कहा-इससे शहरवासियों को आवागमन में सुविधा होगी

नैनीताल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे शहरवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और वाहनों के अनावश्यक इंतज़ार से मुक्ति मिलेगी. 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज इस अभियान के शुरू होने पर मैं सभी को बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य की जनसांख्यिकी और सांस्कृतिक मूल्यों को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. 

इस स्थान का मूल अस्तित्व बचा रहे, इसके लिए सभी ज़िला अधिकारियों को जनसांख्यिकी के संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि जिनके कार्यकाल में ऐसी गतिविधियां बढ़ी हैं, वे भी ज़िम्मेदार होंगे और हम किसी भी कीमत पर इस स्थान की जनसांख्यिकी को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे, यही हमारी प्राथमिकता है.