सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, चारधाम से संबंधित सभी परियोजनाओं की हुई समीक्षा 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, चारधाम से संबंधित सभी परियोजनाओं की हुई समीक्षा 

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनसे उत्तराखंड की सभी सड़कों को लेकर और सभी कार्य जो टनल के हैं और सभी परियोजनाएं जो चारधाम से संबंधित है उन सब पर समीक्षा की गई.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.गंगोत्री हाइवे हैं उस हाइवे को और अच्छा बनाया जाए और उन पर बायपास बनाया जाए और जो अधूरे काम है उसे 2 महीने में पूरा करने को कहा गया है.सभी सड़कों के रखरखाव को बारिश से पहले करने को कहा. ताकि बारिश के समय में दिक्कत न हो.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि BRO के काम पर भी समीक्षा हुई है. मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की प्रतिबद्धता से प्रदेश के कठिन भूभाग में भी परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की गई हैं. वर्तमान में राज्य में 3,723 किमी का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क विकसित हो चुका है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि NHAI द्वारा डिजाइन 597 किमी मार्गों में से 336 किमी से अधिक पूर्ण हो चुके हैं. हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी और काठगोदाम जैसे प्रमुख केंद्र अब चौड़ी और सुरक्षित सड़कों से जुड़े हैं. दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे सहित देहरादून और हरिद्वार बाईपास जैसी परियोजनाएं भी यातायात को तेज, सुरक्षित और सुगम गति देने जा रही हैं.