उत्तराखंड में सहकारिता मेला 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले-ये मेला हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में करेगा मदद 

उत्तराखंड में सहकारिता मेला 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले-ये मेला हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में करेगा मदद 

श्रीनगर(उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सहकारिता मेला 2025’ कार्यक्रम में कहा कि 7 दिवसीय इस मेले में सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और किसान भाइयों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को यहां मंच मिलेगा. सहकारिता विभाग से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी.ये मेला हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद करेगा.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल में आयोजित ‘सहकारिता मेला’ में सम्मिलित होकर विभिन्न विभागों, समूहों और संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों एवं कृषि यंत्रों के लिए चेक वितरित किए. 

निश्चित तौर पर यह मेला महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों को एक व्यापक मंच उपलब्ध करवा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है. हमारी सरकार भी अनेक प्रयासों और नवाचारों के माध्यम से सहकारी आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने, स्थानीय उद्योगों और स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने और ग्रामीण विकास को गति देने में सक्रिय भूमिका निभा रही है.