VIDEO: कोयला चुराने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 13 जगह एक्शन, 1850 टन कोयला बरामद, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने कोयला चोरी और मिलावट के बड़े रैकेट का खुलासा किया है.यह रैकेट विदेश से आने वाले अच्छी क्वालिटी के कोयले को चोरी कर नक़ली कोयला मिलाता था. पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच इन दिनों सुपर एक्टिव मोड में है. जैसलमेर में 30 करोड़ से अधिक की हेरोइन पकड़ने के बाद क्राइम ब्रांच ने कोयला चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफ़ाश किया है. बाडमेर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर ग्रामीण और आयुक्तालय एवं पाली जिले में कुल 13 जगहों पर जिला पुलिस के सहयोग से क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की है. DIG क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि क्राइम ब्रांच के ADG दिनेश MN को इस तरह की जानकारी मिली थी कि विदेशों से आने वाले कोयले की हाइवे पर चोरी की जाती है और उसमें नक़ली कोयला मिला दिया जाता है.

ADG दिनेश MN के निर्देशों के बाद बीते एक महीने से इस ऑपरेशन की तैयारी की जा रही थी. जब बीती रात क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया तो क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी यह देख कर दंग रह गए कि इस कारनामे से जुड़े लोग बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में  कोयला चोरी कर रहे थे. इस गिरोह से जुड़े लोगों ने बाक़ायदा हाइवे पर कई जगह गोदाम भी बना रखे थे. क्राइम ब्रांच ने अलग अलग गोदामों से क़रीब 1850 टन कोयला बरामद किया है. DIG राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरोह से जुड़े लोग बड़ी चतुराई से अच्छी क्वालिटी के कोयले से 20 फ़ीसदी कोयला निकालते थे फिर उतनी ही तादाद में ख़राब श्रेणी का कोयला मिक्स कर देते थे. इसके लिए सभी गोदामों में अवैध तरह से धर्मकांटे भी लगा रखे है.

क्राइम ब्रांच के DIG राहुल प्रकाश ने बताया कि क्राइम ब्रांच की ओर से बीते एक माह से इस गोरख धंधे में शामिल लोगों, जगह और ट्रकों की रैकी की जा रही थी. पुलिस की यह कार्रवाई पूरी रात चली है जिसमें कोयले के बड़े स्टॉक के साथ ही बड़ी संख्या में संसाधन भी जब्त किए गए हैं. राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें यह खुलासा होगा कि यह खेल कब से चल रहा था. अभी तक कितना कोयला चोरी हुआ है और इस धंधे का मास्टरमाइंड कौन है. पुलिस को इस तरह की आशंका है कि इस गिरोह का नेटवर्क दूसरे राज्यों में भी हो सकता है.

कोयला चोर गिरोह पर एक्शन:
-अवैध रुप से भंडार किया हुआ उच्च क्वालिटी व मिलावटी करीब कुल 1850 टन कोयला 
-13 ट्रेलर, 4  ब्रांच , 5 जेसीबी, 5 ट्रेक्टर लोडर, 2 स्कोर्पियो, एक कैंपर, 7 धर्मकांटा , 3 कटर मशीन, 2 डीजल मशीन, सील व वायर पैकेट्स जब्त किए हैं
-इस गोरखधंधे को लेकर 11 प्रकरण दर्ज किए हैं 
-और 22 व्यक्ति डिटेन किए हैं

गत कुछ समय तक पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच सिर्फ़ अफ़ीम और मिलावटी ड्राई फ़्रूट्स पकड़ने की कार्रवाई तक सीमित थी,लेकिन ADG दिनेश MN के क्राइम ब्रांच में आने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम फ़्रंट फुट पर नज़र आ रही है. पहले जैसलमेर में हेरोइन और अब कोयला चोरी गिरोह पर एक्शन के बाद यह तय है कि आने वाले दिनों में इस तरह के कई और एक्शन देखने को मिलेंगे.