जयपुर : जयपुर के चांदपोल बाजार व्यापार मंडल का सामूहिक लक्ष्मी पूजन छोटी चौपड़ पर रखा गया जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा ने पांच दिवसीय त्योहार की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये ऐसा त्यौहार है जिसका छोटा बालक हो, तरुण युवा हो या वृद्ध हो सबके मन में इसे लेकर उत्साह होता है.
1 महीने पहले से ही घर में रंगाई-पुताई हो जाती है. दीपावली की तैयारी शुरू हो जाती है. लेकिन ये दीपावली हमारे लिए काफी खास है. क्योंकि भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. लेकिन 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना है.
हमारे सामने मंदिर बना और मंदिर बनने के बाद पहली दीपावली काफी खास है. इस बार की दीपावली काफी खास इसलिए भी है क्योंकी इस बार हर तरफ खुशी है, किसानों में खुशी की लहर है.
राजस्थान में 1 भी बांध खाली नहीं है. आने वाले समय में फसल बहुत अच्छी होगी. किसान खुश होगा, फसल अच्छी होगी तो प्रदेश तरक्की करेगा.