जयपुरः कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस स्थगित की गई है. अपरिहार्य कारणों से सरकार ने स्थगित की है. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में संशोधन होगा. दरअसल इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन का मूल उद्देश्य था गृह मंत्री के सामने सुशासन की तस्वीर पेश करने का उद्देश्य था.
लेकिन अब उनकी व्यस्तता की बात आ रही सामने इसलिए कार्यक्रम में संशोधन होगा. हालांकि गृह मंत्रालय से औपचारिक संशोधन आदेश आना बाकी है.
गृह मंत्री अमित शाह कल जयपुर के दौरे पर आएंगे. नवीन आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. यह प्रदर्शनी सीतापुरा के JECC में आयोजित होगी.