VIDEO: अब कांग्रेस जिलों में बनाएगी अपने दफ्तर, जमीन चयन और अलॉटमेंट की कवायद में जुटी पार्टी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भाजपा की तर्ज पर अब कांग्रेस भी हर जिले में अपने दफ्तरों का निर्माण करेगी. इसके लिए पार्टी जल्द अब पहले जमीन चयन और फिर अलॉटमेंट करने की कवायद को अंजाम देगी. जिलों में  कार्यालयों का निर्माण पार्टी अपने नेताओं की आर्थिक राशि के साथ क्राउडफंडिंग के जरिए करेगी.

कांग्रेस पार्टी देश में सबसे ज्यादा केन्द्र और राज्यों में लंबे समय तक सत्ता में रही. लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस ने अपने खुद के पार्टी दफ्तर बनाने पर कभी ध्यान नहीं दिया. ऐसे में अधिकतर जिलों में पार्टी दफ्तर किराए के भवन में चल रहे हैं. वहीं कहीं जगह अस्थाई व्यवस्था पर दफ्तर चल रह हैं. खुद के दफ्तर नहीं होने के चलते जाहिर सी बात है पार्टी की गतिविधियां भी प्रभावित होती है. लेकिन अब प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिलों में दफ्तर बनाने का फैसला लिया है.

-कांग्रेस अब जिलों में बनाएगी अपने दफ्तर
-प्रदेश नेतृत्व ने जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर बनाने के प्रयास किए शुरु
-दफ्तर निर्माण को लेकर गठित कमेटी जुटी कवायद में
-जल्द जमीन चयन औऱ अलॉटमेंट की कवायद को दिया जाएगा अंजाम
-पार्टी नेताओं और क्राउडफंडिंग के जरिए होगा कार्यालयों का निर्माण
-अभी केवल 6 जिलों में है कांग्रेस पार्टी के दफ्तर
-सीकर, चितौड़, अलवर,जालोर,उदयपुर और बांसवाड़ा में है खुद के भवन
-शेष जगह किराए के भवनों में चल रहे है कांग्रेस के दफ्तर
-जयपुर सहित कईं जिला दफ्तरों के लाखों रुपए किराए के चल रहे है बकाया
-खुद के भवन नहीं होने से पार्टी गतिविधियां हो रही है प्रभावित
-भीलवाड़ा,श्रीगंगानगर और राजसमंद में जल्द होगा निर्माण कार्य शुरु

नवनियुक्त प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित बोहरा जिलों में दफ्तर निर्माण के काम में जुट चुके हैं. रोहित बोहरा ने कहा कि भीलवाड़ा,राजसमंद औऱ गंगानगर में हमने जमीम अलॉटमेंट करा ली है और जल्द यहां दफ्तर निर्माण का काम शुरु कर देंगे. अन्य जिलों में हम जमीन चयन का काम शुरु करेंगे फिर अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरु करेंगे. बोहरा ने कहा कि जनहित के सहयोग से यानि क्राउडफंडिंग के जरिए हम हमारे दफ्तरों का निर्माण करेंगे.कोई अगर पांच रुपए भी देना चाहेगा तो हम लेंगे.

उधर पार्टी ने मानसरोवर में नए मुख्यालय के निर्माण का टास्क प्राथमिकता पर रखा है. पार्टी का दावा है कि अगले दो साल में दफ्तर का निर्माण पूरा हो जाएगा. खैर, देर से ही सही अब पार्टी ने अपने दफ्तरों के निर्माण की सुध तो ली है. अब देखना होगा कि दावों और बातों के इतर धरातल पर इस दिशा में कितना जल्दी काम हो पाता है.