जयपुर: गुजरात मॉडल और संगठन सृजन अभियान के तहत लगाए गए राजस्थान कांग्रेस जिला अध्यक्षों को अब ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग प्रोग्राम दो चरणों में होगा. पहले जिला अध्यक्षों का एक दिन का ट्रेनिंग सेशन दिल्ली में होगा जिसमें राहुल गांधी और अध्यक्ष खड़गे उनको टिप्स देंगे. उसके बाद राजस्थान में दस दिन की ट्रेनिंग वर्कशॉप होगी. जिसमें लीडरशिप,बूथ मैनेजमेंट और अनुशासन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
संगठन सृजन अभियान के तहत राजस्थान के 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. शेष पांच अध्यक्षों की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी. उसके बाद जिला अध्यक्षों को फील्ड में उतारने से पहले ट्रेनिंग के जरिए मजबूत किया जाएगा. जल्द ही हाईकमान ट्रेनिंग प्रोग्राम की तारीख तय करेगा.
-कांग्रेस जिला अध्यक्षों को दी जाएगी अब ट्रेनिंग
-एक दिन की ट्रेनिंग पहले होगी दिल्ली में
-दिल्ली में खुद राहुल गांधी और खड़गे अध्यक्षों को सिखाएंगे गुर
-फिर राजस्थान में होगी 10 दिन की ट्रेनिंग
-सचिन राव और उनकी टीम कैंप लगाकर जिला अध्यक्षों को देगी प्रशिक्षण
-संवाद,लीडरशिप,अनुशासन,बूथ मैनेजमेंट, लोगों से कनेक्ट होने
-रणनीति,संगठन संचालन, राष्ट्रीय और स्टेट की राजनीति के मुद्दों पर देंगे ट्रेनिंग
-हर सुबह योग और मार्शल आर्ट के भी होंगे अभ्यास सत्र
-ट्रेनिंग कैंप को फिर एक दिन राहुल गांधी भी करेंगे ज्वॉइन
दरअसल संगठन की मजबूती की दिशा में राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को सियासी ताकत देने का फैसला किया है. ऐसे में बिना सिफारिश के मेहनती और काम करने वाले नेताओं के चयन के लिए संगठन सृजन अभियान का आगाज किया. लिहाजा राहुल गांधी अब चाहते है कि बड़े नेताओं की तरह उनके बनाए गए जिला अध्यक्ष हर सेक्टर में पारंगत हो. इसलिए ट्रेनिंग के जरिए उन्हें ऑलराउंडर बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं राहुल गांधी की टीम अध्यक्षों की कार्यशैली पर भी निगरानी कर रही है. अध्यक्ष को डेली अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट तथ्यों और सबूतों सहित दिल्ली भेजनी अनिवार्य है.
ट्रेनिंग के साथ ही जिला अध्यक्षों को जिले में अपनी फिर नई टीम भी चुननी है. ऐसे में सभी जिलों की कार्यकारिणी भी जल्द भंग की जाएगी. फिर नए सिरे से गठन में जातिगत और सियासी समीकरण सहित अन्य फैक्टर भी साधने होंगे. कुल मिलाकर राहुल गांधी चाहते है जिला अध्यक्ष मजबूती से काम करें औऱ निष्क्रिय बिल्कुल नहीं रहे. अब देखना है कि राहुल गांधी का यह मॉडल और उनके जिला अध्यक्ष कैसे पार्टी की नैया पार लगाते है.