पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती, देशभर में कांग्रेसी नेताओं ने किया याद, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मंगलवार को देशभर मे कांग्रेसियों ने उनका याद करके श्रद्धांजलि दी. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इन नेताओं ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए उनके बड़े फैसलों का जिक्र किया.

देश की पहली व एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज देशभर में कांग्रेसी नेताओं ने उनको याद किया.  इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था. वह 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. इसके बाद 1980 में वह फिर एक बार प्रधानमंत्री बनीं. 31 अक्तूबर 1984 में उनकी हत्या कर दी गई. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर जन्मी इंदिरा गांधी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने उपमहाद्वीप का इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल बदल दिया था. लेकिन वर्तमान हुकूमत को उनको याद करने में भी शर्म आती है. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इंदिरा ने ऐतिहासिक फैसले लेते हुए देश को मजबूत किया.

अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी का याद किया
कहा - इंदिरा ने इतिहास नहीं, बल्कि भूगोल बदल दिया था
पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे इंदिरा गांधी ने
परमाणु परीक्षण करके इतिहास रचा था पूरे विश्व में
लेकिन वर्तमान हुकुमत को उनको याद करने में शर्म आती है
मौजूदा सरकार जिस प्रकार से व्यवहार कर रही है
ऐसे में ये लोग कभी खुद का इतिहास नहीं बना पाएंगे
इंदिरा के सिद्धांत व सोच को आगे बढ़ाने की जरूरत है
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दी इंदिरा को श्रद्धांजलि
कहा - देश को मजबूत करने का काम किया इंदिरा ने

उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज इंदिरा गांधी की जयंती पर शक्ति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. खड़गे ने एक्स पर कहा, "करोड़ों भारतीय 'भारत की लौह महिला' इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे, क्योंकि वह आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतिमूर्ति थीं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया. उन्होंने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. वहीं राहुल ने 'एक्स' पर भावुक पोस्ट कर दादी को हिम्मत और मोहब्बत की मिसाल बताया. राहुल गांधी ने कहा, "दादी हिम्मत और मोहब्बत दोनों की मिसाल थीं. उन्हीं से मैंने सीखा है कि निडर होकर देशहित के रास्ते पर चलते रहना असली ताकत है. उनकी यादें मेरी शक्ति हैं, जो हमेशा मुझे राह दिखाती हैं." प्रियंका गांधी ने बताया कि जाति आधारित जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने की मांग करके इंदिरा गांधी के ही विचारों को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा, "मेरी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी जी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत हमेशा महाराष्ट्र के नंदुरबार से करती थीं. वे मानती थीं कि आदिवासी समाज की संस्कृति सबसे अच्छी और अनूठी है क्योंकि वह प्रकृति का सम्मान और संरक्षण करती है.