VIDEO: कांग्रेस ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला, कहा- आज देश में गृह युद्ध जैसे हालात, राजस्थान की कानून व्यवस्था हो चुकी है बदतर

जयपुर: किरोड़ी मीणा इस्तीफा प्रकरण,कानून व्यवस्था और वन नेशन-वन इलेक्शन जैसे कई मसलों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि आज मुल्क में गृह युद्ध जैसे हालात है. सूबे में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची औऱ रोज हत्या,डकैती और दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर ब्रेक नहीं लग रहे. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान मांगों पर जानबूझकर चर्चा नहीं करवाई.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कई मामलों को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. डोटासरा ने कहा कि आज देश में गृहयुद्ध जैसे हालात है. आरक्षण और संविधान खतरे में है. लेकिन देश के पीएम विदेश दौरों में बिजी है. केन्द्र में बैठे लोग महज अपनी सत्ता बचाने के काम में जुटे हुए है. अभी चार राज्यों में से सिर्फ दो राज्यों में चुनाव घोषित कर पाए और बातें करते है वन नेशन-वन इलेक्शन की.

मीडिया से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने राजस्थान सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने किरोड़ी मीणा इस्तीफा प्रकरण और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला कहा मंत्री के इस्तीफे के बारे में कोई फैसला अब तक बीजेपी नहीं कर पाई है. डोटासरा ने तंज कसा कि एक घड़े में दो पर्चियां डालकर इस्तीफा मंजूर होने और नहीं होने का फैसला किया जाए. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में आज कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. ऐसा कोई दिन नहीं की राज्य में लूट,डकैती और रेप जैसे अपराध नहीं हो रहे.

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस दौरान सरकार को जमकर घेरा. संविधान,आरक्षण और विधानसभा में गृह विभाग की अनदान मांगों पर चर्चा नहीं होने पर सरकार पर निशाना साधा सरकार अगर चर्चा करवाती तो कानून व्यवस्था की पोल खुल जाती.

बयानबाजी के बाद अब कांग्रेस अडानी शेयर घोटाले को लेकर 22 अगस्त को सड़कों पर उतरेगी. 22 अगस्त को पीसीसी मामले की जेपीसी से जांच कराने की मांग को लेकर ईडी दफ्तर के आगे धरना देगी.