जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. बजट पर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि हमारी सरकार की कोई ऐसी योजना नहीं थी जो धरातल पर नहीं उतरी. इस बजट में किसानों के लिए कोई योजना नहीं है. ERCP के लिए हमने बजट घोषित किया इस बजट में उसे फिर से पढ़ा गया. मेरे विधानसभा क्षेत्र के भगवतगढ़ से भदरौली तक एक सड़क बजट को दी. क्योंकि मेरे विधानसभा क्षेत्र से यह बजरी निकाल कर ले जा सकें. वहां के लोगों की इस रोड की कोई मांग नहीं. पिछले 5 साल में मेरे क्षेत्र में जो काम हुए और पिछले 6 माह में हुए कार्यों की जांच कराई जाए.
हमारी सरकार लेकर आई एक विजन:
सदन में बजट पर सामान्य वाद-विवाद हो रहा है. बजट पर बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि हमारी सरकार एक विजन लेकर आई है. सरकार बनते ही संकल्प पत्र की घोषणाओं पर काम करना शुरू किया. खंडार विधानसभा क्षेत्र को पहले ही बजट में 350 करोड़ की सड़कें मिली. हमारे मुख्यमंत्री बड़े दयालु हैं मैं उनके साथ 20 साल से काम कर रहा हूं. उनके निर्णय आने वाले समय में राजस्थान को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाएंगे.
बामनवास में नरेगा में अनियमितता से जुड़ा उठा सवाल:
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा में प्रश्न काल समाप्त हुआ. इसके बाद शून्य काल शुरू हुआ. प्रश्न काल के दौरान सदन में नरेगा में अनियमितताओं की शिकायतों का मामला उठा. कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने बामनवास में नरेगा में अनियमितता से जुड़ा सवाल उठाया. विधायक इंदिरा इंदिरा मीणा ने कहा कि मंत्री तय करें अधिकारी गलत जवाब देते हैं उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे. नरेगा में प्रत्येक व्यक्ति से 100 रूपये उगाए जाते हैं. महत्वपूर्ण योजना में अगर 100 खाए जाते हैं तो कितना बड़ा अपराध है.क्या मंत्री नरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे.
आज सदन में बजट पर बहस का आखिरी दिन:
मंत्री ओटाराम देवासी सवाल के जवाब में फंसे मंत्री देवासी ने कहा कि इस प्रकरण की राज्य स्तरीय कमेटी से जांच कराएंगे.बता दें कि आज सदन में बजट पर बहस का आखिरी दिन है. इसीलिए आज शाम को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का संबोधन होगा. इसके बाद शाम करीब 5 बजे सरकार की ओर से डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी जवाब पेश करेंगी.