जयपुर: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. लेकिन इसी बीच कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. मुकेश भाकर पर स्पीकर की तरफ उंगली दिखाकर इंगित करने का आरोप है.
सदन में हंगामे के बीच मुकेश भाकर और स्पीकर के बीच नोंकझोंक हुई. नोंकझोंक के बाद मुकेश भाकर को बाहर निकाला गया. मुकेश भाकर के बात करने के तरीके से स्पीकर देवनानी नाराज हुए.
आसन से नोंकझोंक होने पर मुख्य सचेतक को कहा भाकर के खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए और तत्काल शेष सदन के लिए भाकर को निलंबित करने का प्रस्ताव लाया गया है.
स्पीकर ने मार्शल को भाकर को बाहर निकालने के निर्देश दिए. इसके बावजूद मुकेश भाकर समेत विपक्ष के सभी विधायक सदन के वेल में आए. कांग्रेस विधायकों ने मुकेश भाकर को बचाने के लिए घेरा बनाया है. सदन स्थगित होने के बाद मार्शल के प्रतिनिधि सदन के दरवाजे पर खड़े रहे.