कांग्रेस के 2 विधायकों को एक-एक साल की सजा, राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर JLN मार्ग को किया था जाम

कांग्रेस के 2 विधायकों को एक-एक साल की सजा, राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर JLN मार्ग को किया था जाम

जयपुरः कांग्रेस के 2 विधायकों को एक-एक साल की सजा सुनाई गई है. लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और शाहपुरा विधायक मनीष यादव को एक-एक साल की सजा हुई है. करीब 11 साल पुराने रास्ता जाम करने के मामले सजा सुनाई गई. जयपुर महानगर प्रथम की ACJM-19 अदालत ने आदेश दिए है. 

अदालत ने झोटवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अभिषेक चौधरी सहित 9 आरोपियों को रास्ता रोकने सहित विधि विरुद्ध जमा होने का दोषी पाया. राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के बाहर JLN मार्ग को जाम किया था. 

जिसमें अदालत ने मुकेश भाकर, मनीष यादव और अभिषेक चौधरी के साथ-साथ राजेश मीणा, रवि किराड़, वसीम खान, द्रोण यादव, भानूप्रताप सिंह और विद्याधर मील को भी दोषी ठहराया है. 

जानें क्या है मामलाः
घटना के मुताबिक 13 अगस्त 2014 को राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन के दौरान जेएलएन मार्ग को जाम किया गया था. ऐसे में आम लोगों को मार्ग जाम के चलते काफी परेशानी हुई. जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. कोर्ट में चले ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष ने साक्ष्य और गवाहों के आधार पर आरोपियों की संलिप्तता साबित की. जिसके बाद कांग्रेस के 2 विधायकों को एक-एक साल की सजा सुनाई गई है.