PCC में कांग्रेस OBC प्रकोष्ठ की बैठक, अशोक गहलोत बोले- महिलाओं को राजनीतिक आरक्षण मिलना चाहिए

जयपुरः पीसीसी में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की मीटिंग हुई. जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी सभी के लिए न्याय चाहते हैं. गडकरी को कहना पड़ा कि गरीब व अमीर में गैप बढ़ता जा रहा है. इस गैप को राहुल गांधी खत्म करना चाहते हैं. मैं राहुल गांधी को रिफ़ार्मिस्ट के रूप में देखता हूं. महिलाओं को राजनीतिक आरक्षण मिलना चाहिए. 

केंद्र की जातिगत जनगणना को लेकर लोग आशंकित हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि बिहार चुनाव देखकर घोषणा की हो. NDA सरकार पर लोगों को भरोसा नहीं है. मैं कई बार मजाक में राहुल गांधी को कह देता हूं कि आप संत बनोगे या साधु बनोगे.  राहुल गांधी किसी से नफरत नहीं करते चाहे मोदी हो या शाह. भले ही लगता हो कि उनको गुस्सा आता हो.  

हमारे नेताओं के तो नाम में ही राम लिखाः
हमारा मुल्क फूलों का गुलदस्ता है. इसको तोड़ने की कोशिश कैसे कर सकते हैं. राहुल गांधी सामाजिक न्याय चाहते हैं. OBC में ज्यादातर लोगों की धार्मिक प्रवृत्ति होती हैं. हमारे नेताओं के तो नाम में ही राम लिखा हुआ है. नाथू राम मिर्धा, परसराम मदेरणा इनके नाम में राम है. भाजपा वाले तो झूठा दावा करते हैं, झूठा कब्जा कर लिया है. राम तो हमारे हैं, हमारे नामों में ही राम है.